Rohit Sharma clears Yo Yo test in Bengaluru, post image on instagram | वनइंडिया हिंदी

2018-06-20 91

India’s explosive opening batsman Rohit Sharma has cleared the fitness test at the National Cricket Academy in Bengaluru. Rohit gave this information on his instagram account where he posted a photo of himself holding his shoes and captioning the image Yo Yo cleared, see you in Ireland.


भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपना यो-यो फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. रोहित शर्मा ने खुद इस बात की जानकारी अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट करते हुए दी है. दरअसल, इस तस्वीर में रोहित शर्मा मैदान पर अपने जुते पकड़े हुए नजर आ रहे है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, “यो-यो क्लियर, आयरलैंड में मिलते है.”